जौनपुर जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। दो दिन पूर्व शहर के लाल दरवाजा क्षेत्र के मकान से पकड़े गए 14 बांग्लादेशी समेत 16 लोगों में से दो की रिपोर्ट गुरुवार देर रात पॉजिटिव आई है। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है। देर रात रिपोर्ट आने के बाद दोनों को शिया कॉलेज के क्वारंटीन सेंटर से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। अन्य 14 की भी निगरानी बढ़ा दी गई है। ये सभी लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात से 14 मार्च को जौनपुर आए थे।
दिल्ली के निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ऐसे लोगों की तलाश शुरू हुई थी, जो हाल में उस जमात में हिस्सा लेकर लौटे थे। मंगलवार को पुलिस ने शहर के लाल दरवाजा मस्जिद के समीप एक मकान से 14 बांग्लादेशी नागरिकों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी जमात में शामिल होकर 14 मार्च को जौनपुर आए थे।
तभी से यहां गोपनीय ढंग से रहकर धर्म प्रचार कर रहे थे। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी को शिया कॉलेज परिसर में क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। गुरुवार की रात सभी की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 21 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक और उनके साथ बतौर गाइड रह रहा रांची का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। अन्य 14 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।