पीएम मोदी की अपील पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट- बोले- दिलों में उजाले....

जहां सारी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और देश की जनता को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहना है। वहीं इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के लोगों से अपील की है।


कहा कि रविवार पांच अप्रैल रात नौ बजे सभी लोग अपने घरों की लाइटें बंद करके घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इससे प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, यह पता चलेगा हम सब एक ही मकसद से लड़ रहे हैं। पीएम मोदी के इस अपील के कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा कि बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए। इस ट्वीट को लोग पीएम मोदी की अपील पर तंज कसना मान रहे हैं।