सपा राज की 112 उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक भर्ती निरस्त, सूचना जारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सपा शासनकाल में शुरू हुई उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक के 112 पदों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती के विज्ञापन को निरस्त करने सूचना जारी कर दी है।


वर्ष 2016 में आयोग ने विभिन्न विभागों में रिक्त उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक भर्ती के लिए 66 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था। इसके बाद 46 नए पदों को शामिल करते हुए कुल 112 पदों पर केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए।

28 अगस्त, 2016 को लिखित परीक्षा हुई लेकिन, चयन परिणाम जारी हो, इसके पहले नई सरकार ने आयोग की समस्त भर्तियों की सतर्कता जांच के आदेश दिए। पिछले दिनों सौंपी गई सतर्कता जांच की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने इस भर्ती प्रक्रिया को आगे न बढ़ाने का फैसला किया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी थी या रिक्त पदों पर अब आगे क्या होगा।