ऐतिहासिक धरोहरों और पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी राज्य सरकार ने गोरखपुर को एक और सौगात दी है। राजकीय बौद्ध संग्रहालय की धरोहर अब नए कलेवर में नजर आएगी। एक तरफ जहां पूरे भवन को चमकाया जाएगा वहीं सुरक्षा के नजरिए से एंटी थेफ्ट डिवाइस, सीसीटीवी और पूरे भवन को वातानुकूलित बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने भवन के सुंदरीकरण के लिए पांच करोड़ रुपये की धनराशि और जारी की है।
तारामंडल क्षेत्र में स्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस संग्रहालय में पाषाण काल से लेकर मध्य काल तक की पुरातात्विक चीजें रखी गई हैं। इनसे यहां आने वालों को प्राचीन भारत के इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलता है। रामगढ़ताल से सटे इस संग्रहालय के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व में ही सरकार की ओर से तीन करोड़ रुपये की धनराशि पिछले वर्ष जारी की गई है। उसी के तहत संग्रहालय में कायाकल्प किया जा रहा है। वहीं पांच करोड़ रुपये और मिलने से संग्रहालय को चमकाने में सहायता होगी।
ये काम होंगे
वातानुकूलित होगा भवन, एंटी थेफ्ट डिवाइस, सीसीटीवी कैमरा, सभी गैलरी में रखी धरोहरों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, भवन का किया जाएगा रंग-रोगन।
राजकीय बौद्ध संग्रहालय के कायाकल्प के लिए प्रदेश सरकार ने पांच करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। बजट मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।