वैश्विक सुस्ती का असर, भारत का निर्यात जनवरी में 1.66 फीसदी घटा

वैश्विक सुस्ती के कारण भारत के निर्यात में लगातार गिरावट हो रही है. वर्ष दर वर्ष आधार पर जनवरी में 1.66 प्रतिशत गिरावट आई है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, जनवरी में निर्यात 25.97 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल की जनवरी में निर्यात 26.41 अरब डॉलर रहा.वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अप्रैल-जनवरी 2019-20 की अवधि में कुल निर्यात 265.26 अरब डॉलर हुआ, जबकि अप्रैल-जनवरी 2018-19 की अवधि के दौरान निर्यात 270.49 अरब डॉलर हुआ था. यानी डॉलर के संदर्भ में निर्यात में 1.93 प्रतिशत की गिरावट आई."


बयान में कहा गया है, "जनवरी 2020 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 19.79 अरब डॉलर का था, जबकि जनवरी 2019 में यह 19.94 अरब डॉलर था. यानी इसमें 0.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई." गौरतलब है कि हाल ही में वाणिज्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था, ‘‘अफ्रीका, लातिनी अमेरिका जैसे उभरते बाजारों को तरजीही या मुक्त व्यापार करारों के जरिये निर्यात बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.'' पुरी ने कहा था कि निर्यातकों को सरकार से जिस भी तरह के समर्थन की जरूरत है, उन्हें वह उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार को निर्यातकों के समक्ष आ रही दिक्कतों की जानकारी है और वह निर्यात बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.